अगर आपको भी मिला है फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने का मैसेज, तो हो जाये सावधान
अगर आपको भी पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साइनअप और पासवर्ड रीसेट के लिए मैसेज मिल रहे थे तो ये खबर आपके लिए ही है। फेसबुक ने इसकी वजह बग को बताया है और कहा है कि यह मैसेज कंपनी द्वारा नहीं भेजा गया और जल्द ही इस बग को खत्म करने के लिए अपडेट जारी किया जायेगा।
इस वजह से शुरू हुयी थी समस्या
इस तरह के मैसेज के वजह से पिछले कुछ दिनों से फेसबुक यूजर्स को काफी दिक्कत हुयी थी जिसके बाद यह मामला फेसबुक तक पंहुचा, जिसमे पता चला की इस बग के कारण आ रहे मैसेज के जरिए हैकर्स आपका पासवर्ड भी चोरी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी पासवर्ड चेंज करने वाला मैसेज मिला है तो उसे नजरअंदाज करें। वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि मैसेज का रिप्लाई करने पर रिप्लाई स्टेटस अपडेट के रूप में पोस्ट हुआ।
फेसबुक के मुख्य सिक्योरिटी अधिकारी एलेक्स स्टेमोस ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बग को विस्तार से समझाया है। उन्होंने ब्लॉग में लिखा है फेसबुक मोबाइल नंबर पर नॉन सिक्योरिटी मैसेज भेजे जाने के लिए माफी मांगता है, हालांकि यह एक बग के कारण हुआ है।
और उन्होंने कहा जल्द ही इस बग को ख़त्म कर दिया जायेगा और यदि आप ऐसे मैसेज नहीं चाहते है तो फेसबुक के सेटिंग्स में नोटिफिकेशन में जाकर टेक्स्ट नोटिफिकेशन को बंद कर दें।