हमलावरों पर लगेगा रासुका
बीते बुधवार को लंका चौराहे समीप जल निगम जेई सुशील कुमार गुप्ता और ठेकेदार कमलेश कुमार सिंह व भूपेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला करने के दस आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। लंका पुलिस की ओर से रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही उसे एसएसपी के माध्यम से जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा। उधर, नई दिल्ली स्थित एम्स की आईसीयू में भर्ती जेई सुशील की हालत नाजुक बने रहने से परिवारीजन और साथी इंजीनियर चिंतित हैं। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दोनों ठेकेदारों की हालत में सुधार बताया गया है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से इस मामले में गुरुवार को गिरफ्तार मिर्जापुर के अहरौरा के रोहित वर्मा उर्फ लंबू और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शुभम कुमार गुप्ता को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इससे पहले बुधवार को बलिया के आशू सिंह उर्फ महादेव, मयंक मिश्रा व ऋषभ राय, मऊ के अभिषेक यादव उर्फ हेमू और बिहार के कैमूर के विकास को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के शेष तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली और बिहार के भोजपुर में छापेमारी कर रही हैं।
लंका थाने से लगभग दो सौ मीटर दूर अस्सी मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के समीप लंका-रवींद्रपुरी मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन में गैपिंग सही करने के लिए मंगलवार की रात सड़क खोदी जा रही थी। गड्ढे में बाइक फंसने के बाद हमलावरों का जेई और ठेकेदारोें से विवाद हुआ। हमलावरों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और लाठी, डंडा, हॉकी और रॉड से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी जेई को गुरुवार को एयर एंबुलेंस से नई दिल्ली ले जाया गया था। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शेष बचे तीन आरोपियोें की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।