वाराणसी क्राइम ब्रांच ने किया पार्षदों को धमकी देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार

वाराणसी क्राइम ब्रांच ने किया पार्षदों को धमकी देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार

वाराणसी जिले में कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों के पार्षदों व सभासदो को फ़ोन कर फिरौती की धमकी दिया जा रहा था, जिसकी सुचना कई बार थाना सहित उच्चाधिकारी को भी दिया गया था, जो की वाराणसी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था। शनिवार को क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के माध्यम से धमकी देने वाले दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया जिनके पास से मोबाइल फ़ोन सिम सहित, फ़ोन डायरेक्टरी, 02 तमंचा 12 बोर सहित दो जिन्दा कारतूस सहित मोटर साइकल बरामद हुआ।

फिरौती की मांग

क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया की वो फाॅर्स सहित अपराधियों की तलाश में इंडिया होटल के सामने चौराहे पर मौजूद थे। इस बीच मुखबिर से सुचना मिली की सैंट मैरी स्कूल के पास दो बदमाश हीरो स्प्लेंडर के साथ खड़े है जिनके पास कट्टा भी है। शहर भर में पार्षदों को धमकी देने वाला ये सरगना फ़ोन पर गाज़ीपुर जेल में बंद रविंद्र पटेल उर्फ़ राजू से बात करवाकर जान से मारने की धमकी दिलवाते है और फिरौती की मांग करते है। सूचना पर विश्वास करते हुए हमलोगो द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंच कर योजनाबद्ध तरीके से दोनों बदमाशों को असलहा सहित पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों का वाराणसी जनपद के विभिन्न थाना पर आपराधिक इतिहास भी है।

गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने अपना नाम पता अमित कुमार पुत्र स्व. दीनानाथ निवासी ग्राम चांदपुर थाना चोलापुर व राहुल जायसवाल पुत्र मुकुंद लाल जायसवाल निवासी आयर बाजार थाना चोलापुर वाराणसी बताया। पकड़े हुए अपराधियों द्वारा अपना अपराध कबूला जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज में कैद पाषर्दो पास जाकर अपने मोबाइल से जेल में बंद अपराधी राजू से बात करवाते हुए समय हुआ। गिरफ्तार करने में प्रमुखतः विक्रम सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच सहित उप निरीक्षक राकेश सिंह, सिपाही सुमंत सिंह, रामभवन सिंह साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.