अयोध्या मामले में प्रशासन हुआ सक्रीय, यूपी के साथ साथ जिले भर में बैठकों का दौर शुरू
वाराणसी। अयोध्या मामले में फैसला अब आने को है और ऐसे में देश भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। अब देखना यह है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय क्या होता है !
फिलहाल अयोध्या मामले में न्यायालय का जो भी फैसला आएगा उससे किसी प्रकार का विवाद न हो और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में जिले के सभी अधिकारियों सहित शहर के व्यापारियों, मंदिर मस्जिद के पुजारी, मौलवी व आम लोगों के संग बैठक हुयी।
इस बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपीसिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह, आईजी विजय मीना, एडीजी बृजभूषण, ऐ.डी.एम सीटी विनय कुमार सिंह ने जनता से अपनी बात रखी।
शांति व्यवस्था पर बात करते हुए एडीजी बृजभूषण ने कहा कि अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है और जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिले की पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस सद्भाव को कायम रखने के लिए सबसे पहले तो हम जनता सेव् जनसहयोग ले रहे हैं और जिलेभर सभी थानों और मोहल्लों में जाकर पीस कमेटी की बैठक की जा रही है।
एडीजी ने बताया कि लोगों को यह जिम्मेदारी दी जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था जमीनी स्तर पर बनी रहे और जिले भर के एंटी सोशल एलिमेंट्स को चिन्हित करके उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी है।
एंटी सोशल एलिमेंट्स को पाबंद किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि न हो सके। जिले भर के सभी सोशल मीडिया सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है जिससे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर या अन्य किसी सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट पर लगातार निगरानी रखी जा सके और ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”