प्रजापति स्वाभिमान एकता मंच उ0 प्र0 एवं प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (PS4) के तत्वाधन में विशाल रैली
वाराणसी। वाराणसी में प्रजापति स्वाभिमान एकता मंच उत्तर प्रदेश एवं प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में प्रजापति समाज के सदस्य अभय प्रजापति ने कहा कि हम सरकार से यह मांग करते हैं कि प्रजापति समाज को इलेक्ट्रॉनिक चाक के बिजली का बिल माफ किया जाए और 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए।
संजय प्रजापति ने कहा कि फाइबर, पन्नी और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए और कुम्हार के तीन पहिया ठेला से नगर निगम टैक्स को खत्म किया जाए। कुम्हारी कला बिना ब्याज के ऋण मुहैया कराए जाने और कैंट स्टेशन का नाम संविधान की निर्माता रत्नप्पा कुम्हार के नाम से रखा जाए।
प्रजापति समाज में अपने मुख्य मांगों को लेकर आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया और जिला मुख्यालय पर एसीएम चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति के प्रमुख डॉक्टर छेदीलाल निराला प्रजापति और प्रजापति स्वाभिमान एकता मंच उत्तर प्रदेश के संस्थापक इंद्रेश प्रजापति ने उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हमारी मांगों को यदि नहीं पूरा किया गया तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”