योगी लाज में ठहरेंगे Baba Vishwanath के भक्त, आज होने वाली बैठक में होगा फैसला
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वर्षों बाद दर्शन पूजन को आने वाले Baba Vishwanath भक्तों के लिए धर्मशाला का इंतजार अब समाप्त होते हुए नजर आ रहा है। हाल में ही विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के अंतरगत कालिका गली स्थित योगी लाज को खरीदा गया है। यात्रियों के लिए इस तीस कमरों के लाज को संचालित किया जायेगा। यह प्रस्ताव 27 अहम् प्रस्तावों के साथ आज होने वाली न्यास परिषद् की बैठक में रखा जाएगा। अगर यह योजना प्रस्तावित हो जाती है तो एक और अस्थायी प्रस्ताव अन्न क्षेत्र के बाद लम्बे वर्षों से चले आ रहे इंतजार के बाद पूरी हो जाएगी।
Baba Vishwanath दर्शन के लिए चार द्वारों से होती है इंट्री
हम आपको बता दे कि मंदिर परिसर में चार द्वारों से Baba Vishwanath के दर्शन को आने वाले भक्तों को इंट्री होती हैं और मंदिर प्रशासन जल्द ही इसे और सुगम बनाने के लिए दो और गेट लगाने जा रहा है। जिस पर की चर्चा चल रही है। इससे पहले 27 एजेंडों पर आज होने वाली न्यास परिषद् की बैठक में चर्चा होनी है। इस चर्चा में धर्मशाला पर यात्रियों के लिए सबसे अहम् चर्चा हो सकती है।
मंदिर प्रशासन ने किया योगी लाज का क्रय
बता दे कि हाल में कालिका गली में स्थित योगी लाज का क्रय मंदिर प्रशासन ने विश्वनाथ कॉरिडोर योजना के अंतर्गत किया है। विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए इस 30 कमरों की लाज को संचालित करने की योजना है। जिसके लिए साल की अंतिम बैठक में आज चर्चा होने की उम्मीद है, अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो श्रद्धालुओं को काफी सरलता होगी। साथ ही अनुपूरक बजट पर वर्ष की इस अंतिम बैठक में चर्चा चलेगी। इसमें बटुकों को दक्षिणा, अन्नक्षेत्र, लेजर लाइट शो सहित विभिन्न मदों में धनराशि भुगतान का प्रावधान के साथ भुगतानार्थ संस्तुति को रखा जाएगा।