वाराणसी Modern Bus Station के लिए आज होगा मंथन

वाराणसी Modern Bus Station के लिए आज होगा मंथन

वाराणसी: शासन स्तर पर विश्व स्तरीय सुविधा युक्त बस स्टेशन के लिए तैयारी हो रही है। जिसमें बस स्टेशन पीपीपी मोड पर वाराणसी सहित कुल 21 शहरों में बनाए जाने हैं। इस विषय को लेकर अधिकारियों और उद्योगपतियों के बीच गुरुवार को मंथन होगा। वीडीए सहित बस स्टेशन के अधिकारी भी इसमें सम्मलित होंगे।

Modern Bus Station बनने से जाम होगा कम

वहीं शहर से जाम भी स्टेशन के बनने के बाद कम हो जाएगा। प्री फिजिबिलिटी और फिजिबिलिटी का परीक्षण अत्याधुनिक सुविधा से युक्त बस स्टेशन बनाने के लिए कराया जा चुका है। वहीं अनर्स्ट एंड यंग एसएलपी को कंसलटेंट कंपनी में नियुक्त किया गया है। हम आपको बता दे कि गुरुवार को अब अगले चरण के विकास के लिए तैयारी पूरी होने के बाद बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई विभागों के अधिकारियों समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। वहीं बैठक में कई संस्थानों के विशेषज्ञ भी सम्मलित होंगे। साथ ही वीडीए के अधिकारियों को भी वाराणसी से बुलाया गया है। बैठक में विश्व स्तरीय टर्मिनल बनाने पर चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन को मोहर लगेगी। वहीं इस बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में होने वाले उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरु प्रसाद सम्मलित होंगे। साथ ही विकास व निर्माण करके वाराणसी के 23876 वर्ग मीटर एरिया को आधुनिक बनाया जाएगा।

Modern Bus Station से एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा

यात्रियों को इस Modern Bus Station बनने के बाद एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं प्राप्त होगी। जिसके लिए राजस्व विभाग की तरफ से राजा तालाब में जमीन उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके बाद कैंट के रोडवेज बस स्टेशन को इसके बाद समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे काफी हद तक शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। ज्ञात करावा दे कि 600 से अधिक बसें वर्तमान में संचालित हो रही हैं, जिसमें प्रतिदिन तकरीबन एक लाख यात्री आवागमन करते हैं। जिस कारण बस स्टेशन पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles