प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बर्तन धोने का वीडियो वायरल 

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बर्तन धोने का वीडियो वायरल 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ नगर के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों का बर्तन मांजते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो शिक्षा मंत्री के गृह नगर का बताया जा रहा है। 

वायरल हो रहा ये वीडियो जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। इस वायरल वीडियो में बच्चों को बर्तन मांजते देखा जा सकता है। फ़िलहाल यह वीडियो प्राथमिक विद्यालय इटवा बख्शी का बताया जा रहा है। 

वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय का एक कर्मचारी ये कहते हुए दिख रहा है कि जो करना है कर लीजिये। बिना किसी डर के वो खुद बीएसए से बात कराने की बात कह रहा है। 

वायरल हो रहे इस वीडियो पर सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी ने कहा इस वायरल वीडियो के बाबत बीएसए को सूचित किया गया है और वीडियो का सच सामने आने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava