वाराणसी में हुआ Balloon Gas Cylinder Blast, 8 घायल, 2 की हालत नाजुक
वाराणसी: रविवार की सुबह नक्खी घाट पुल के पास सिराजुद्दीन के मकान में में बड़ा हादसा हो गया। Balloon Gas Cylinder Blast में गुब्बारे में गैस भरने के दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया। इस हादसे में चार बहनें और तीन किरायेदार सहित आठ लोग घायल हो गए। जिनमे से दो की स्थिति नाजुक है। मौके पर पुलिस-प्रशासन सहित अफसरों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
Balloon Gas Cylinder Blast में टंकी के उड़े परखच्चे
इस घटना में लखनऊ निवासी लल्लू पांडेय (50) जो कि मकान में किरायेदार है और गैस के गुब्बारे बेचता है। अमरजीत उर्फ बबलू (40) जो कि बिहार के जमुई का निवासी है और मंगला सिंह (42) वरुणा कॉरिडोर में काम करते हैं। लल्लू गुब्बारों में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर गैस भर रहे थे, इसी दौरान तेज धमाका हुआ। जिस कारण टंकी के परखच्चे उड़ गए और निकट मकानों में रहने वाले लोग डर से बाहर निकल आए। इस धमाके से सिराजुद्दीन के घर के आंगन में खाना बना रहीं उसकी बेटियां गुड़िया (30), सना (13), सन्नो (18) और फिजा (11) घायल हो गईं। वहीं अमरजीत के दोनों पैर और बायां हाथ उड़ गया।
घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया
इस घटना में जहां लल्लू को भी गंभीर चोटें आईं। वहीं किरायेदार मंगला सहित उसके कमरे में उपस्थित शिवचरण भी घायल हो गया। लल्लू व अमरजीत की स्थिति नाजुक बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जैतपुरा, सारनाथ, सिगरा, चेतगंज और आदमपुर थाने की फोर्स सहित एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे एवं चिकित्सकों से घायलों के बेहतर उपचार के लिए बात की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दीनदयाल अस्पताल से घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने में देरी पर नाराजगी जाहिर की है। दूसरी तरफ लल्लू और अमरजीत के परिजनों को घटना के संबंध में इंस्पेक्टर जैतपुरा ने कॉल कर जानकारी दी है।
मोहल्ले वालों ने खतरे की शंका की थी जाहिर
पड़ोसियों ने जैतपुरा पुलिस को बताया कि लगभग पांच माह पूर्व लल्लू पांडेय किराये पर कमरा लेने वाला मकान के बाहर कार्बाइड आदि गिराता था। जिसकी दुर्गंध से आसपास के लोगों से कई बार उसकी कहासुनी हो चुकी थी। जब लल्लू से पूछते कि वह गैस कहां से लाता है तो वह कहता स्वयं ही बनाता है। जिसको लेकर मोहल्ले वालों ने खतरे की शंका जाहिर की थी और कई दफा मकान मालिक सिराजुद्दीन से भी इसकी शिकायत की थी, पर दोनों में से कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होता था।
Balloon Gas Cylinder Blast में हुआ एक फीट गहरा गड्ढा
सिराजुद्दीन के मकान में Balloon Gas Cylinder Blast जिस जगह पर, वहां तकरीबन एक फीट गहरा गड्ढा जमीन में हो गया। समीप खड़ी रही साइकिल भी टूट गई। वहीं एक मंजिला मकान की टीन शेड भी उड़ गई। वहीं तकरीबन बीस मीटर के दायरे में टंकी और टीन शेड के टुकड़े बिखरे थे। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम के फील्ड यूनिट और बम निरोधक दस्ते जो कि जांच करने आई थी ने टंकी के अवशेष कब्जे में ले लिए है। जिसको की अवशेष विधिविज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएंगा।