बनारसी कचौड़ी-जलेबी पर दिख रहा है कोरोना का असर 

बनारसी कचौड़ी-जलेबी पर दिख रहा है कोरोना का असर 

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में अब कोरोना वायरस का खतरा देखने को मिल रहा है। वाराणसी में सुबह-ए-बनारस में देशी विदेशी पर्यटक कचोरी जलेबी का आनंद उठाते थे वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है।

ऐसे में अगर बात करें तो कोरोना के खतरे की वजह से जलेबी कचोरी विक्रेताओं को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

इन दुकानदारों का कहना है कि सामान्य तौर पर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी होती थी मगर जब से कोरोना वायरस नामक बीमारी फैली है तब से हमारी दुकानदारी आधी से भी कम हो गई है।

इक्का-दुक्का ही ग्राहक अब जलेबी कचोरी खाने आते हैं । यहां के दुकानदारों की माने तो रोजमर्रा आने वाले देशी विदेशी सैलानियों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है जिससे काशी के पर्यटन विभाग को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles