वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के बाद प्रसाद स्वरूप बांटे गए मास्क, चलाया गया अवेयरनेस कार्यक्रम 

वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के बाद प्रसाद स्वरूप बांटे गए मास्क, चलाया गया अवेयरनेस कार्यक्रम 

वाराणसी। दुनिया भर के देशों को परेशान करने वाले कोरोना वायरस की नजर अब धार्मिक स्थलों पर पड़ी है और दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लग रही है। 

ऐसे में वाराणसी में गंगा आरती के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का आयोजन करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की ओर से लोगों को मास्क बांटा गया। 

गंगा सेवा निधि की ओर से आरती के बाद प्रसाद स्वरूप मास्क का वितरण किया गया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत सिंह ने बताया कि पूरा देश इस समय कोरोना वायरस नामक आपदा से जूझ रहा है और वाराणसी की दैनिक गंगा आरती में देश विदेश से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इसलिये आज कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles