क्यों बोला प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अदाकारिता का परचम लहरा चुकी बॉलीवुड की देशी गर्ल एक बार फिर अपने बेबाक बयान के कारण चर्चा मे है। प्रियंका हॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने हॉलीवुड के सीरियल के साथ – साथ फिल्मों मे भी काम किया है।
गौरबतलब हो कि इन दिनों देशी गर्ल ने मीडिया से बात मे एक ऐसे मुद्दे पर राय रखी जो की अक्सर ही बॉलीवुड मे उठता रहता है। प्रियंका चोपड़ा इस वक्त ‘क्वांटिको’ सीजन 3 में नजर आ रही हैं। प्रियंका मीडिया से मुख्ताबित हुई तो उनसे मीडिया ने सवाल किया की हॉलीवुड और बॉलीवुड को एक दूसरे से क्या सीखना चाहिए। इस पर देशी गर्ल ने बड़े बिंदास अंदाज मे जवाब दिया कि ‘मुझे नहीं लगता कि किसी भी इंडस्ट्री को दूसरे से कुछ सीखने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि बदलाव हमेशा उस देश में काम करने वाले लोगों के अनुसार ही किया जाना चाहिए।’
इस बात के बाद उन्होंने समान मेहनताना पर बात कि और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘जहां तक समान मेहनताना की बात है तो दोनों ही देशों में मैंने इसे देखा है। इस मुद्दे पर कोई भी खुलकर अपना जवाब नहीं देता है जहा बॉलीवुड मे दो टुक उत्तर दिया जाता है तो वही हॉलीवुड में इस बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कोई भी इस बात की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है, कि सामने वाले से उसने यह बात कही थी।’
प्रियंका लंबे समय से बॉलीवुड से दूर है। जल्द ही प्रियंका फिल्म भारत मे सलमान खान संग नजर आएँगी। अंतिम बार प्रियंका को फिल्म ‘जय गंगाजल’ में देखा गया था। जिसमें उनकी अदाकारिता को खूब सराहा वा पसंद किया गया था।बिंदास प्रियंका इससे पहले भी कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रख चुकी है, रही बात समान मेहनताना की तो यह मुद्दा बॉलीवुड में अक्सर ही उठता रहता है।