बीएचयू के छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार, कर रहे है प्रदर्शन 

बीएचयू के छात्रों ने बंद किया सिंह द्वार, कर रहे है प्रदर्शन 

वाराणसी। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।  गौरतलब हो कि बीती रात बीएचयू के छात्रों और स्थानीय दुकानदारों के बीच जमकर नोकझोंक और हाथापाई हुई। 

कल रात के बाद आज सुबह फिर छात्रों ने बवाल काटते हुए बीएचयू गेट के आसपास के सभी दुकानें बंद करा दी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार जिसे सिंह द्वार के नाम से भी जाना जाता है, को बंद कर नारेबाजी करने लगे। 

आक्रोश बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी वाराणसी दिनेश सिंह पहुंचे। फिलहाल अभी विश्वविद्यालय के आसपास की ज्यादातर दुकानें बंद करा दी गई है ताकि माहौल बिगड़ने न पाए और शांति व्यवस्था कायम रहे।  मौके पर पीएससी, लोकल पुलिस और कोबरा कमांडो तैनात है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles