CM Yogi कल करेंगे वाराणसी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद
वाराणसी: इन दिनों चुनावी माहौल और उसकी तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं खास तौर पर 10 मार्च को चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ऐसा हुआ है। आचार संहिता लागू होने के बाद से हर पार्टियों को बहुत से नियम व कानूनों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और यदि कोई भी पार्टी कोई गलती या भूल कर बैठती है तो अन्य पार्टियां उस पर उंगलियां उठाने के लिए पहले से ही नजर बनाए रखती है। ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य भी सब जानते ही है।
CM Yogi बैठक कर लेंगे फीडबैक
हम आपको बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसी क्रम में सूबे के CM Yogi के वाराणसी पहुँचने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में CM Yogi द्वारा पार्टी पदाधिकारियों व अन्य संगठनों के साथ बैठक कर फीडबैक लेने सहित जीत के मन्त्र भी दिए जा सकते हैं। आचार संहिता लगने के बाद से बनारस में यह सीएम योगी का पहला दौरा होगा।
जल्द ही वाराणसी में चलेगा शीर्ष नेताओं का चुनावी दौरा
बताते चलें कि शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सूबे के CM Yogi के वाराणसी आने की संभावना है। पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जिसको लेकरके तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। बूथ लेवल सदस्यों से लेकर पार्टी के पदाधिकारी तक सभी CM Yogi के दौरे को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के कारण वाराणसी लोकसभा की सबसे अहम् सीट है अतः यहां पर जल्द ही भाजपा एवं शीर्ष नेताओं का चुनावी दौरा चलने की संभावना है।