गौरव हत्याकांड में धरने पर बैठे BHU के छात्र, चीफ प्रॉक्टर को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

गौरव हत्याकांड में धरने पर बैठे BHU के छात्र, चीफ प्रॉक्टर को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

वाराणसी: BHU एक बार से धधक उठी है इसकी वजह बनी एमसीए छात्र गौरव सिंह की बीते मंगलवार को हुई हत्या। इस हत्या के लिए बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह को गौरव सिंह के पिता द्वारा जिम्मेदार ठहराया गया है। जिसके बाद से BHU के छात्र बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह को बर्खास्त करने सहित गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

BHU का मुख्यद्वार बंद करके छात्र धरने पर बैठे

बुधवार की सुबह 11 बजे बीएचयू के छात्रों ने BHU का मुख्यद्वार बंद करके धरना देना प्रारम्भ कर दिया। चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह की गिरफ्तारी सहित बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्र डटे हुए हैं। मौके पर इस सूचना के मिलते ही एसपी सिटी दिनेश सिंह सहित मजिस्ट्रेट भी जा पहुंचे। इन सबके साथ ही बड़ी तादात में पैरामिलिट्री फोर्स सहित पुलिस बल भी BHU में तैनात है। वहीं छात्रों से वार्ता करने के लिए कुलसचिव सहित अन्य अधिकारी भी कुलपति के कहने पर वहां जा पहुंचे पर कोई बात नहीं बनी। जिसके बाद सब वापस लौट गए। वहीं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीसी लॉज पर कुलपति बैठक कर रहें है। वहीं सूत्रों की माने तो चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह को हटाया जा सकता है।

BHU परिसर में गौरव सिंह पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग

इसके पहले मंगलवार देर शाम बाइक सवार चार बदमाशों ने BHU परिसर स्थित बिड़ला ‘ए’ चौराहे के निकट एमसीए के निष्कासित छात्र गौरव सिंह (23) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसको मौत के घाट उतार दिया। जिसके चलते ट्रॉमा सेंटर में घटना से आक्रोशित छात्रों ने तोड़फोड़ करने सहित रुइया हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की पिटाई भी की। वहीं छात्रों ने बिड़ला ‘सी’ में आरोपियों के उपस्थित होने का आरोप लगाने के साथ ही पथराव भी शुरू कर दिया।

लंका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

इस मामले को सीओ अनिल कुमार सिंह ने आपसी विवाद बताया, मामले को लेकर पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही पूछताछ भी की जा रही है। इन सबके अलावा इस मामले को लेकर अन्य छात्रों को हिरासत में लिए जाने के साथ ही पूछताछ का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को बीएचयू चीफ प्रॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ लंका पुलिस द्वारा गौरव के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आरोपियों की सूचि में रूपेश तिवारी सहित विनय द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी व कुमार मंगलम का नाम भी सम्मलित है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.