वाराणसी कैंट की बजाय अब इस स्टेशन से चलाई जा सकती है Vande Bharat Express
वाराणसी: अपने देश में बनाई गई प्रथम सेमी हाईस्पीड Vande Bharat Express को अब मंडुवाडीह से चलाया जा सकता है। अभी तक यह वाराणसी कैंट से चलाई जाती थी। रेल मंत्रालय की तरफ से अब इस समबन्ध में प्रक्रिया तेजी से प्रारम्भ कर दी गई है।
भीड़ के कारण अब कैंट से नहीं चलायी जाएगी Vande Bharat Express
अगर सबकुछ सामान्य रहा तो Vande Bharat Express अप्रैल माह से ही कैंट रेलवे स्टेशन के स्थान पर मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलायी जाएगी। बताते चलें कि फिलहाल वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से ही देश में निर्मित पहली हाईस्पीड ट्रेन-18 का संचालन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि यह ट्रेन वाराणसी कैंट तक जंघई मार्ग से होते ही पहुंच रही थी पर इसे अब ट्रायल स्वरूप मंडुआडीह के मार्ग से चलाया जा रहा है। अगर सूत्रों की माने तो वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की बहुत ज्यादा तादाद को देखते हुए ही मंडुआडीह से Vande Bharat Express को चलाया जाने की संभावना है। जिससे यात्रियों की भीड़ कम होने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी प्राप्त हो सकें।
Vande Bharat Express अब चलेगी मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से
हम आपको बता दें कि वहीं दूसरी तरफ जबसे मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण हुआ है तबसे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी आई है। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन से Vande Bharat Express के चलने से अन्य गाड़ियों को आउटर पर खड़ा होकर लम्बा इंतजार करना पड़ता है जिस वजह से ही वह लेट भी हो जाती है। वहीं अगर सूत्रों की बात पर विश्वास करें तो 15 अप्रैल से मंडुवाडीह स्टेशन से ही वंदे भारत को चलाए जाने की उम्मीद है।