वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हाई स्पीड Train-18 पर सवाल, बताया जा रहा ये बड़ा कारण
वाराणसी: Train-18 का संचालन फिलहाल तो वाराणसी-नई दिल्ली के बीच आता हुआ नहीं नजर आ रहा है। जानकारों के अनुसार कोई भी रेलवे ट्रैक हाई स्पीड ट्रेन वाराणसी-नई दिल्ली के बीच के लिए उपयुक्त नहीं है। अगर एक रूट का विद्युतीकरण नहीं हो पाया तो 180 किमी की रफ्तार के लिए दो अन्य रूट उपयुक्त नहीं हैं।
दिसंबर में है Train-18 चलाने की तैयारी
हम आपको बता दे कि दिसंबर में ही पहली स्वदेशी डिजाइन Train-18 चलाने की तैयारी है। राजस्थान के कोटा जंक्शन और कुकेरलासी स्टेशन के बीच हाल ही में इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था। वहीं चर्चा है कि वाराणसी-नई दिल्ली के बीच 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इसको प्रारम्भ किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ अब तक की सबसे तेज गति वाली मानी जा रही ट्रेन के संचालन पर रेलवे में ही प्रश्न खड़े होने प्रारम्भ हो गए हैं।
विद्युतीकरण कार्य नहीं हुआ पूर्ण
बताया जा रहा है कि अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे का मंडुवाडीह-इलाहाबाद रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। स्पीड वाली ट्रेन के लिए वाराणसी से भदोही और जंघई होते हुए उत्तर रेलवे का प्रयागराज जाने वाला रूट सही नहीं है। वहीं बनारस-जौनपुर-सुल्तानपुर-नई दिल्ली का तीसरा रुट है। जहां एक तरफ यह रुट लंबा है वहीं इसका मेंटेनेंस भी चल रहा है। फिलहाल ट्रेन को इस रूट पर 180 किमी की रफ्तार से चलाना कठिन है। अब देखना यह होगा कि लोगो को कब यहां पर स्पीड Train-18 में यात्रा करने का अवसर मिलता है। क्योंकि जो लोग इसके बारे में जान चुके है उनको इसके शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।