बीएचयू बवाल के बाद बंद हॉस्टल में छात्रों को मिला कमरा

बीएचयू बवाल के बाद बंद हॉस्टल में छात्रों को मिला कमरा

वाराणसी: रविवार को एक बार फिर 24 सितंबर को बीएचयू परिसर में मारपीट, पत्थरबाजी, आगजनी की घटना के बाद कला संकाय सहित मेडिकल छात्रों के बंद हॉस्टल को भी खोला गया। इस दौरान एक बार फिर से नए सिरे से छात्रों से शपथ पत्र लेने के बाद उनको कमरा आवंटित किया गया जबकि छात्रों की कक्षाएं आज से प्रारम्भ हो गई। शपथ पत्र न सिर्फ छात्रों से बल्कि अभिभावकों की तरफ से भी लिया गया। इस शपथ पत्र में मोबाइल नंबर, घर का पता, इमेल आईडी व अन्य का भी विवरण सम्मलित रहा।

24 सितंबर को हुआ था बवाल

हम आपको बताते चले कि 24 सितंबर को सर सुंदरलाल अस्पताल में फीमेल सर्जरी वार्ड में एक महिला के परिजन सहित रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हुई लड़ाई – झगड़े के बाद परिसर का माहौल ख़राब हो गया था। इसमें कला संकाय के एलबीएस हॉस्टल – बिरला सहित आईएमएस के धनवंतरि एवं रुईया हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी की घटना घटित हुई थी।

छात्रावासों के बाहर लगने लगी छात्रों की भीड़

सुबह 9 बजे से ही रविवार को छात्रों का जमावड़ा छात्रावासों के बाहर लगना प्रारम्भ हो गया था। शाम के तकरीबन चार बजे के बाद छात्रों को कमरा आवंटित नए सिरे से सत्यापन के बाद किया गया। वहीं इसमें डबल रूम यूजी और पीजी के सभी छात्रों को अलाट किया गया। इसमें उन छात्रों को भी कमरा आवंटित किया गया जो प्रतीक्षा सूची में है। हम आपको बताते चले कि वह हॉस्टल जो 19 दिनों से बंद पड़े थे उनमें लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास सहित रुईया छात्रावास-मेडिकल ब्लॉक और एनेक्सी, बिरला छात्रावास-ए, बी और सी ब्लॉक और धनवन्तरि छात्रावास भी सम्मलित थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles