केला खाने से नवोदय विद्यालय की 26 छात्राओं की बिगड़ी तबियत
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कस्बे से सटे जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक कर एक शिक्षिका सहित 26 छात्राएं बीमार पड़ गयी। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शाम साढ़े चार बजे के करीब केला खाने को दिया गया। इसके बाद बच्चे खेलने चले गए। खेल कर लौटने के बाद कुछ छात्राओं ने बुखार, उल्टी, सिर में दर्द आदि की शिकायत की। कुछ ही देर में ऐसे छात्राओं की संख्या तेजी से बढ़ने लगी और विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में सभी बच्चे जीयनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाए गए जहां 15 की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
लेकिन अस्पताल व विद्यालय प्रशासन वायरल फीवर के चलते बच्चों के बीमार होने का दावा कर रहा है। घटना के बाद हॉस्टल वार्डन ने तत्काल विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य को सूचित किया। इसके बाद बीमार बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर लेकर विद्यालय के लोग पहुंचे। जहां रात दस बजे तक दस बच्चों को आराम हो गया तो उन्हें पुन: स्कूल परिसर स्थित हॉस्टल पर भेज दिया गया। वहीं 15 छात्राओं की हालत गंभीर देख देर रात स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में इलाज़ के लिए भेज दिया गया है।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों के परिजनों को किया सूचित
सुबह तक ज्यादातर बच्चों की स्तिथि सामान्य हो गयी थी। वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन की सूचना पाकर बीमार बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल पर मौजूद खेल अध्यापक अनिल पाठक और रंजना ने बताया कि रात लगभग आठ बजे हमें बच्चों के बीमार होने की सुचना मिली। उन्होंने बताया की बच्चों को बुखार था और उनके सिर में दर्द था। रात भर चले इलाज के बाद अब लगभग सभी छात्राओं की स्थिति ठीक है।
विद्यालय हुआ बंद
बीमार छात्राओं ने बताया कि शाम में केला खाने के बाद वो बहार खेलने के लिए चली गई और जब वो वापस खेल कर आयी तो बीमार हो गई। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के बीमार पड़ने के बाद 21 अक्टूबर तक विद्यालय बंद कर दिया है। विद्यालय बंद होने की सूचना परिजनों को दे दी गई है, ताकि वे विद्यालय पहुंच कर बच्चों को घर ले जा सके। अब विद्यालय पुनः 22 अक्टूबर को खुलेगा।