दुनियाभर में BHU IIT की टीम ने लहराया भारत का परचम, शेल इको मैराथन में मिला पहला स्थान
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की ऑटोमोबाइल रिसर्च टीम एवरेरा पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है।
शेल इको मैराथन 2021 में एवरेरा ने पहला स्थान हासिल किया है।
बता दें कि शेल इको मैराथन में दुनिया के 50 देशों की कुल 235 टीमों ने हिस्सा लिया था।
दो सौ से ज्यादा टीमों के बीच BHU IIT की टीम एवरेरा पहले पायदान पर काबिज हुई है।
शेल ने एवरेरा को 8250 यूएस डाॅलर की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी है।
इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने प्रतियोगिता में बड़ी सफलता और देश को गौरवान्वित करने के लिए टीम को बधाई दी है।
एवरेरा के मेंटर और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. अमितेश कुमार शेल इको मैराथन के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि “शेल इको-मैराथन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अनुसंधान, विकास, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल में छात्र टीमों का परीक्षण करने के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम है।”
ग्लोबल लीग के तहत शेल ने पूरे वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
टीम एवरेरा अब गतिशीलता के भविष्य के लिए सक्रिय रूप से योजना बना रही है और एक स्वायत्त वाहन विकसित करने की योजना बना रही है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़