गंगाजल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, गंगाजल से कोरोना के इलाज के दावों को मिली मजबूती
वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ये सवाल उठने लगे थे कि क्या गंगाजल में भी कोरोना का वायरस है।
इसी को लेकर बीएचयू के वैज्ञानिकों ने गंगाजल की जांच की थी।
बीएचयू के वैज्ञानिकों द्वारा वाराणसी में 16 जगहों पर से गंगाजल की सैम्पलिंग की गयी थी।
इकट्ठा किये गए इस गंगाजल के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ स्थित बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैलिओ साइंस को भेजा गया था।
बता दें कि लखनऊ के इसी इंस्टिट्यूट में गोमती नदी के सैंपल की भी जांच हुई थी, जिसमें गोमती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मगर गंगा प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है, इंस्टिट्यूट में भेजे गए सैंपल की जाँच में गंगा की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
एक महीने की जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट में गंगा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बीएचयू के वैज्ञानिकों के अनुसार गंगाजल में पाए जाने वाले औषधीय गुण के कारण ही ऐसा संभव हुआ है।
गंगाजल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से वैज्ञानिकों ने लिया राहत की सांस ली है।
इसके बाद गंगाजल से कोरोना के इलाज की कही गयी बात और दावों को भी वैज्ञानिकों द्वारा अब मजबूती मिली है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़