BHU के छात्रों ने पीएमओ पर ज्ञापन देने के साथ VC के इस्तीफे की मांग की
वाराणसी। शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीएचयू में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएचयू गेट से पैदल चलकर छात्र रविंद्रपुरी स्थित पीएमओ कार्यालय पहुंचने ही वाले थे कि पुलिस ने सभी छात्रों को पीएमओ जाने से रोक दिया और कुछ ही छात्रों को पीएमओ जाने की अनुमति दी।
शोध छात्र चक्रपाणि ओझा ने कहा कि महामना के मानस पुत्र होने के नाते ये हमारा संघर्ष है। चक्रपाणि ओझा ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जो शिक्षक नियुक्ति हुई है, उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए छात्रों ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जो भी नियुक्ति हो वह महामना के विचारों और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संविधान के अनुसार ही हो।
आर एस एस के तंज कसते हुए छात्रों ने कहा कि धर्म की बात वह करते हैं जो धर्म का चोला पहनकर कंबल की आड़ में घी पीते हैं। छात्रों ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम शिक्षकों की नियुक्ति से हमें कोई दिक्कत नहीं है मगर वेद-वेदांत की शिक्षा हेतु अध्ययन-अध्यापन हेतु पद्धति है उस पर ध्यान दिया जाए और उसका पालन किया जाए।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”