कचहरी बम धमाके की मनायी गयी 12 वीं बरसी
वाराणसी। वाराणसी कई आतंकी घटनाओ की दंश झेल चूका है। आज ही के दिन 23 नवंबर 2007 को वाराणसी कचहरी दो आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें कई लोगो ने अपनी जान गवानी पड़ी थी।
इसी घटना को याद करते हुए कचहरी परिसर में आज अधिवक्ताओं ने 12 वीं बरसी मनाई। कचहरी में आज वकीलों ने आतंकी धमाके में मृत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाराणसी कचहरी में हुए दो आतंकी धमाकों की आज 12वीं बारसी की गयी। इससे पहले बनारस, फिर फैजाबाद और उसके बाद लखनऊ की कचहरी में हुए बम धमाकों में 15 लोग की मौत हुई थी और 60 लोग घायल हुए थे। आपको बता दें कि अकेले वाराणसी में 11 लोगो ने अपनी जान गवाई थी। इसी घटना को याद करते हुये आज वकीलों ने मृत लोगो को श्रद्धांजलि भी दी।
इस दौरान वकीलों ने बताया कि आज भी कचहरी सुरक्षा भगवान भरोसे है और हमने सरकार से मांग की है कि कचहरी परिसर कड़ी सुरक्षा में होना चाहिए। वाराणसी कचहरी में दिनभर जनता की भरी भीड़ लगी हुई रहती है और जहां पर जज,अधिवक्ता ,नोटरी , न्यायिक, कर्मचारियों सहित सरकारी दफ्तर में लोग रहते है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”