बीएचयू ने जारी किया लेटर, युवा कर रहे प्रचार
वाराणसी। देशभर में कोरोनावायरस के मरीज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरपी को प्रयोग में लाया जा रहा है।
वाराणसी भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अछूता नही है। ऐसे में वाराणसी के बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से ये अपील की है कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करें।
BHU के द्वारा जारी इस पत्र को लेकर युवा अब सड़कों पर कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से ये अपील कर रहे है कि वो प्लाज्मा डोनेट करें ताकि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिल सके।
युवाओं का कहना है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करें। कोरोना के गम्भीर मरीजों के इलाज में ये प्लाजमा कामगर साबित हो सकता है।
युवाओं ने कहा कि वो ऐसे मरीजों की सेवा के लिए भी तैयार है ताकि हम जल्द से जल्द कोरोना से जंग जीत सके।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।