कोरोना वायरस से दो दो हाथ करने को तैयार काशी
वाराणसी। यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए हफ्ते में शनिवार और रविवार का मिनी लॉक डाउन किया जा रहा है।
ताकि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में कमी आएगी तो वही जो हॉट स्पॉट क्षेत्र हैं उनको भी फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइज कराया जा सकता है।
शनिवार और रविवार 2 दिन मार्केट को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया गया है जिसको उत्तर प्रदेश की पुलिस सख्ती से पालन भी करा रही है।
इसीक्रम में बंद दुकानों और मार्केट को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की फायर सर्विस को दी गई है।
यही वजह है कि फायर ब्रिगेड की टीम सुबह से ही निकलकर मार्केट और दुकानों के साथ साथ हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम करते हैं।
फायर ब्रिगेड के जवानों के द्वारा बनाये नए हॉटस्पॉट एरिया के साथ साथ नगर निगम के द्वारा भी निर्देशित जगहों को भी सैनिटाइज किया जा रहा हैं।
पिछले कई महीनों से लगातार यह क्रम चला आया है लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने अब थोड़ा और मेहनत करने के लिए फायर सर्विस को कह दिया है यही वजह है कि शनिवार और रविवार 2 दिन मार्केट दुकानों और क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के लिए जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।