बाजार में सेनेटाइजर की किल्लत और काला बाजारी को देखते हुए बीएचयू ने बनाया हर्बल सेनेटाइजर
वाराणसी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार लगातार लोगों को साफ सफाई रखने के साथ साथ हैंड सेनेटाइजर के प्रयोग करने की अपील कर रही है। मगर बाजारों में मिलने वाले हैंड सेनेटाइजर की काला बाजारी अब शुरू हो गयी है।
बाजारों में मिलने वाले हैंड सेनेटाइजर में कमी को देखते हुए और काला बाजारी को रोकने के लिए काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के आईआईटी ने बड़ा कदम उठाते हुए अब खुद हर्बल सेनेटाइजर बनाने का कार्य शुरू किया है।
बीएचयू आईआईटी डिपार्टमेंट ने हर्बल सेनेटाइजर बनाकर लोगों तक पहुंचाने का पहल की है। बीएचयू के बायो मेडिकल विभाग ने सेनेटाइजर बनाकर बीएचयू छात्र-छात्राओं में वितरण किया है।
बीएचयू के बायो मेडिकल विभाग के डीन डॉ मार्शल धयाल ने बताया कि इस हर्बल सेनेटाइजर को यहीं के लैब में बनाया गया है जिसमें प्राकृतिक जड़ी बूटियों व नैनो साइज के चांदी के टुकड़े को पानी में मिलाकर नैनो सिल्वर पार्टिकल तैयार किया गया है। इस पार्टिकल में सेनेटाइजर की थोड़ी मात्रा में मिलाने सेनेटाइजर तैयार किया गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।