योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सपा का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में रोटी लेकर गिनवाई सरकार की असफलता
वाराणसी। योगी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आज वाराणसी में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में रोटी लेकर योगी सरकार की असफलता को गिनवाते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदेश में धारा 144 लागू होने और कोरोना वायरस के खतरे के कारण भीड़ भाड़ जुटाने को लेकर कवायदों के बावजूद समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के लोहटिया इलाके में दर्जनों की संख्या में इकट्ठे होकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
समाजवादी युवजन सभा के लोगों ने योगी सरकार की असफलता गिनवाते हुए कहा कि तीन साल पूरे होने पर योगी सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे है मगर सच्चाई कुछ अलग ही है।
समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया कि इस सरकार में जिस प्रकार से भ्र्ष्टाचार के अलावा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार बढ़ा है। किसान से लेकर युवा और व्यापारी आत्म हत्या कर रहे है और सरकार अपनी झूठी तारीफ करने में लगी है।
बढ़ती महंगाई की मार से उत्तर प्रदेश की जनता बेहाल है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।