BHU की डिग्री लेने के तुरंत बाद छात्रा ने प्रोफेसर पर दर्ज कराया ‘मीटू’
वाराणसी: गुरुवार की रात लंका थाने में छेड़खानी एवं धमकाने सहित अन्य आरोपों में BHU के आयुर्वेद संकाय के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग की पूर्व शोध छात्रा की तहरीर पर यह कार्यवाही की गई है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को प्रो. चौधरी ने साजिश बताया है।
दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आई छात्रा
हम आपको बता दे कि 2014 से 2017 तक प्रो. चौधरी पर आरोप लगाने वाली छात्रा ने आयुर्वेद संकाय से रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग से शोध कार्य किया है एवं वह आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में न्यूयार्क में सेवारत हैं। गुरुवार को छात्रा BHU के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आई थी। छात्रा ने मुख्य समारोह के पश्चात संकाय स्तर पर आयोजित समारोह में शोध उपाधि प्राप्त की।
छात्रा ने लंका थाने में दी तहरीर
बता दे कि इसके बाद छात्रा ने लंका थाने में प्रो. चौधरी के खिलाफ तहरीर दी। लंका थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर में छात्रा ने शोध कार्य के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने सहित मामले में धमकी देने की भी बात कही है। साथ ही बताया कि तहरीर के आधार पर मामले के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।
अध्ययन के समय नहीं की कोई शिकायत
इस बारे में सवाल किए जाने पर प्रो. आनंद चौधरी ने बताया कि मामले के संबंध में पूर्व में ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कर आरोप मुक्त कर दिया है। साथ ही बताया कि छात्रा द्वारा कभी भी पढ़ाई के दौरान इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी और विश्वविद्यालय की छवि को छात्रा ऐसा आरोप लगाकर खराब कर रही है। साथ ही कहा कि मामले के संबंध में जो भी प्रश्न किया जाएगा उसका उत्तर दिया जाएगा।