Varanasi : 25 नवंबर को अयोध्या प्रस्थान के मद्देनजर प्रशासनिक महकमा एलर्ट

Varanasi : 25 नवंबर को अयोध्या प्रस्थान के मद्देनजर प्रशासनिक महकमा एलर्ट

वाराणसी: Varanasi पुलिस सहित प्रशासनिक महकमा 25 नवंबर को अयोध्या प्रस्थान के को ध्यान में रखते हुए एलर्ट हो गई है। अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के साथ ही अभिसूचना संकलन का कार्य लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सौप दिया गया है। वहीं थानाध्यक्षों एवं क्षेत्राधिकारियों को नियमित पुलिस पेट्रोलिंग संवेदनशील जगहों पर करने के लिए निर्देशित किया गया है।

केंद्रीय खुफिया इकाई के अधिकारी बरते अतिरिक्त सतर्कता

हम आपको बता दे कि इस संबंध में अतिरिक्त सतर्कता जिले में तैनात केंद्रीय खुफिया इकाई के अधिकारी द्वारा भी बरती जा रही है साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से संपर्क भी साध रखा हैं। वहीं एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने इस संबंध में बताया कि पुलिस शांति एवं कानून व्यवस्था को खराब करने वालों से कड़ी तरह से पेश आएगी। इन सबके अलावा सभी थानाध्यक्षों को आगाह कर कहा कि सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व क्षेत्र में घूमकर स्थिति पर नजर बनाए रखें।

कानून व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बर्दाश्त

वहीं एडीजी जोन ने मिर्जापुर में दो पक्षों के बीच निरंतर दो दिनों से चल रही मारपीट पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना पर कहा कि किसी भी तरह की छेड़छाड़ कानून व्यवस्था के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस निरन्तर संवेदनशील क्षेत्रों में घूमती रहे और दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इन सबके साथ ही कहा कि पुलिस अपनी पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी बनाए रखे एवं अभिसूचना संकलन के कार्य में किसी तरह की अनदेखी न की जाए।

थानाध्यक्ष सहित क्षेत्राधिकारी संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहे

बुधवार को एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ संपर्क में रहे जोन के सभी थानाध्यक्ष सहित क्षेत्राधिकारी भी। आगे यह भी कहा कि थानाध्यक्षों के साथ ही सीओ, एडिशनल एसपी और पुलिस अधीक्षक हर रोज शाम के समय पैदल गश्त पर निकलकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश करें। उन सभी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए जो शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह रवैया अपनाते नजर आए। वहीं एडीजी जोन ने कहा कि दस जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित तीनों रेंज के आईजी और डीआईजी भी सक्रियता बरतें। किसी भी समस्या का हल बातचीत और समन्वय बैठाकर निकाला जाए।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles