पेट दर्द के बाद पहुंचा BHU Sir Sunderlal Hospital, जांच में निकला कुछ ऐसा डॉक्टर्स भी रह गए हैरा
वाराणसी: BHU Sir Sunderlal Hospital में एक ऐसे मरीज का उपचार चल रहा है, जिसने नट-बोल्ट, खोले जाने वाले रिंच को खा लिया। उसके परिजन उसे उसके पेट दर्द होने पर यहां ले आए। गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में सर्वप्रथम उसका उपचार कराया गया, जहां पर जांच के बाद यह ज्ञात हुआ कि उसकी आंत में रिंच फंसी है।
BHU Sir Sunderlal Hospita ने किया रेफर
जिसके बाद सर्जरी विभाग में उसको रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार डॉ. एसके तिवारी के निर्देशन में चल रहा है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजय नाथ मिश्र के अनुसार संबंधित मरीज मानसिक रोगी है। प्रयास किये जा रहे है कि रिंच दवा से बाहर आ जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर ऑपरेशन किया जाएगा।
BHU Sir Sunderlal Hospital मे आया मरीज
हम आपको बताते चले कि दिलीप (45) जो कि वाराणसी के लोहता के भट्ठी गांव का रहने वाला है ने एक रिंच कुछ दिन पहले खा लिया था। जिसकी खबर उसके परिजनों को तब हुई जब उसके पेट में दर्द उठा। पहले तो उसे घर के निकट ही दिखाया गया पर जब फिर भी आराम नहीं मिला तो उसे बीएचयू लेकर आए। जहां पर सबसे पहले गैस्ट्रोलॉजी में इलाज शुरू हुआ, जहां रिपोर्ट में रिंच फंसे होने की बात सामने आई।
लापरवाही बरती गई तो हो सकती है मौत
वही कुछ दिन तक उसका यहां उपचार किए जाने के बाद उसे सर्जरी विभाग भेज दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मरीज का उपचार डॉ.एसके तिवारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिंच दाहिने तरफ की आंत में फंसी हुई है। ऐसी संभावना है कि रिंच दवा से एक सप्ताह के भीतर बहार आ जाएगी और अगर नहीं निकली तो ऑपरेशन करना होगा। साथ ही यह भी बताया कि जिस आंत में फंसी है, ठीक उसके नीचे हृदय वाली नस है, अगर लापरवाही बरती गई तो मौत का भी खतरा होगा।