Pravasi Bharatiya Sammelan में मेहमानों को बताएंगे श्रीराम की विश्व यात्रा, हो रही खास तैयारी
वाराणसी: आगामी 21 जनवरी से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मेंPravasi Bharatiya Sammelan शुरू होने वाला है इसमें आने वाले मेहमानों को प्रभु श्रीराम की विश्व यात्रा के बारे मे प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा। प्रदर्शनी के जरिए प्रवासियों के सामने हस्तकला संकुल में श्रीराम के अयोध्या से वन गमन और लंका तक की कहानी रखी जाएगी।
21 को होगा पद्मश्री पं. छन्नू लाल मिश्र का गायन
हम आपको बता दे कि पद्मश्री पं. छन्नू लाल मिश्र का शास्त्री गायन सहित पं.रविशंकर म्यूजिक फाउंडेशन नई दिल्ली का म्यूजिकल कंसर्ट 21 जनवरी को होगा। साथ ही गंगा घाटों पर 20 दलों के 300 कलाकार लोक कला का प्रदर्शन 21 और 22 जनवरी को करेंगे।
ट्रेड फैसिलेटर सेंटर पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं अयोध्या शोध संस्थान एवं निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष शिशिर ने बताया कि ट्रेड फैसिलेटर सेंटर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रभु श्रीराम की विश्व यात्रा विषय पर Pravasi Bharatiya Sammelan के दौरान प्रदर्शनी का आयोजन प्रस्तावित किया गया है।
राज्यमंत्री तैयारियां जानने आ सकते हैं वाराणसी
बता दे कि विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह Pravasi Bharatiya Sammelan की तैयारियों को जानने के लिए वाराणसी आ सकते हैं। कुंभ का दौरा इससे पूर्व 77 देशों के प्रतिनिधियों के साथ विदेश राज्यमंत्री ने किया था। ऐसा माना जा रहा है कि उनके साथ कुछ विदेशी मेहमान Pravasi Bharatiya Sammelan की तैयारी जानने के दौरान भी होंगे।
टेंट सिटी में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
सिर्फ इतना ही नहीं टेंट सिटी में 21 से 23 जनवरी तक होने वाले Pravasi Bharatiya Sammelan में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसके लिए प्राचीन भारत सहित आधुनिक भारत की थीम का चयन विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया है। पांच बिंदुओं को जिसके तहत प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें हमारी संस्कृति हमारी पहचान, भारत सरकार के सवोत्कृष्ट काम,योगा और आयुर्वेद, भारत के इंटरप्रोन्योर और उत्तर प्रदेश का निर्माण भी सम्मलित है।