बी एच यू में भडका बवाल, जिन्ना मुद्दा को लेकर आपस में हुआ टकराव

बी एच यू में भडका बवाल, जिन्ना मुद्दा को लेकर आपस में हुआ टकराव

अलीगढ मिस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे पाकिस्तान संस्थापक अली मोहम्मद की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा।  जहा एक और भाजपा मंत्रियो द्वारा उसे राजनैतिक मुद्दा बना तंज कस रहे है वही अन्य विश्विधालय क छात्रों में भी इसका असर होता दिख रहा है।

आज बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में जिन्ना की तस्वीर के मुद्दे को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए।

बी एच यू के बिड़ला हॉस्टल और एल बी एस हॉस्टल जिन्ना की तस्वीर लगाने के पक्ष और विपक्ष को लेकर आपस में विरोध करने लगे और मामला मारपीट में तबदील हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों हॉस्टल के बीच के चौराहे पर उतर आए, पक्ष व विपक्ष को लेकर बहस चालू हो गया और फिर वो विवाद में बदल गया।

दोनो हॉस्टल के छात्र सड़क पर मारपीट करने लगे और उसी दौरान एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसको तत्काल सर सुन्दर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत गंभीर है।

मौके पर भारी पुलिस फाॅर्स बल मौजूद

विवाद ज्यादा ने बढ़े इसी कारण से बी एच यू परिसर में पुलिस गस्त करना चालू कर दी है, मौके पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर, लंका थानाप्रभारी, मडुआडीह थानाप्रभारी, सुंदरपुर चौकी इंचार्ज, महिला पुलिस सहित फैंटम व यूपी 100 व अतरिक्त बल पीएससी भी तैनात किया गया है।

सूत्रों की माने तो रात में बवाल बढ़ सकता है, जिसकी जानकारी पुलिस कर्मियों सहित विश्विद्यालय प्रशाशन को भी है।

आपको बता दे कुछ दिन पूर्व बी एच यू छात्रों ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगे जिन्ना की तस्वीर के विरोध में मुख्य द्वार पर जिन्ना की पुतला जलाया था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.