बीएचयू में बनकर तैयार हुआ 1000 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड अस्पताल
वाराणसी। शहर बेकाबू हो रहे कोरोना की रफतार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिनसे मरीजों को राहत मिल सके।
ऐसे में महामारी से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद डीआरडीओ बीएचयू स्थित स्टेडियम में अस्थाई हजार बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल का कार्य पूरा हो चुका है।
इस अस्पताल के बनने के कारण अब मरीजों को बेड की समस्या से निजात मिलेगी।
बता दे कि हॉस्पिटल में 250 बेड के 4 ब्लॉक बने हुए हैं, इसे 15 दिन के अंदर बनाकर तैयार करने के आदेश दिए गए थे।
इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं शहर में लगभग 45 कोविड के अस्पताल चल रहे हैं, जिनमें 2000 के लगभग ऑक्सीजन वाले बेड होने के बाद भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में कोरोना मरीजों के उचित इलाज के लिए अस्पतालों की आवश्यकता हो रही है।
इसके बाबत अब बीएचयू के स्टेडियम में 1000 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया है।
बता दें कि यह अस्पताल पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, इसमें एंबुलेंस के लिए अलग से ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं।
इसके अलावा अलग से एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन, पेशेंट वार्ड, डॉक्टर एकोमोडेशन और ड्यूटी रूम भी होगा।
साथ ही वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मरीजों के लिए साफ-सुथरे शौचालय और भोजन की व्यवस्था अलग से की गई है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।