तीसरी लहर की आशंका के बीच ठप पड़ा BHU का कोविड अस्पताल
वाराणसी। वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बने 750 बेड की क्षमता वाले पं राजन मिश्र अस्थाई कोविड अस्पताल जिसे डीआरडीओ ने बनाया था।
वह अब पिछले डेढ़ महीनों से बंद पड़ा हुआ है।
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री ने तीसरी लहर की आशंका को स्पष्ट कर दिया है और आईसीएमआर भी तीसरी लहर को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर रही है।
हर कोई तीसरी लहर की आशंका से डरा हुआ है।
स्वास्थ्य महकमे में इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है लेकिन बीएचयू के एमपी थीएटर में बने कोविड अस्पताल को पुनः सुचारु रुप से चालू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
क्योंकि पिछले डेढ़ महीनों से अस्पताल की व्यवस्था व मेडिकल मेडिकल संयंत्र पूरी तरह से ठप पड़े हैं।
डीआरडीओ की टीम अपने गंतव्य को रवाना हो चुकी है।
देखरेख के लिए केवल सुरक्षा में लगे जवान ही तैनात हैं।
आपको बता दें की जर्मन हैंगर से बना यह अस्पताल बारिश को झेल पायेगा या नहीं यह चिंता बनी हुई है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here