आंध्र एक्सप्रेस की चार बोगियां जलकर खाक, ग्वालियर में हुआ हादसा

आंध्र एक्सप्रेस की चार बोगियां जलकर खाक, ग्वालियर में हुआ हादसा

ग्वालियर में सोमवार को अचानक आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ने लगी और चार बोगी को अपने गिरिफ्त में लिया।  यह आग चार बोगियों में लगी जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन यात्रियों का पूरा सामन इस दौरान जल गया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार समय रहते सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया था। जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे, जो ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद झांसी रेल मंडल के अधिकारी भी ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यात्रियों का कहना है कि अचनाक से ट्रैन में आग लग गयी थी और देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ाने लगी, ट्रेन के अंदर मौजूद आग बुझाने के साधनों का उपयोग किया गया लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और बढ़ती चली गई। ये अच्छी बात है की किसी का कोई आहत नहीं हुआ केवल सामान ही जला है। घटना के बाद हजारों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई है। इसके साथ ही रेलवे एपी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles