बुराड़ी कांड: भाई ने खोला 11 पाइपों का राज बोला मौत के पीछे तंत्र मन्त्र का हाथ नहीं

बुराड़ी कांड: भाई ने खोला 11 पाइपों का राज बोला मौत के पीछे तंत्र मन्त्र का हाथ नहीं

पुरे देश में चर्चित कांड बुराड़ी आत्महत्या में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत का राज और भी गहरा होता जा रहा है। पहले तो पुलिस घटना को तांत्रिक व काली शक्ति से जोड़ कर देख रही थी पर घटना के तीन दिन बाद चित्तौडग़ढ़ निवासी तीसरे भाई दिनेश ने मामला को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। जहा से पुलिस ने चालू किया था अब फिर वही आकर रुक गयी है।

मौत के पीछे तंत्र मन्त्र का हाथ नहीं

उन्होंने मौतों के पीछे तंत्र-मंत्र या किसी तांत्रिक की बात होने से इनकार किया है। इसके साथ ही उन्होंने घर से बाहर निकले 11 पाइपों का राज भी खोला है। दिनेश का कहना है कि पाइप वाली बात बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि दरअसल उनके भाई का प्लाईउड का काम था, इस वजह से काफी काफी गैस बनती थी और इन 11 पाइपों को इसीलिए लगवाया गया था ताकि गैस निकलती रहे।

11 पाइपों से किस तरह जुड़ा है 11 मौतों का रहस्य

बता दें कि बुराड़ी के संत नगर में पीड़ित परिवार के घर के बाहर कुल 11 पाइप निकले हुए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 11 पाइपों में 7 पाइपों के मुंह ऊपर की ओर हैं, जबकि 4 पाइपों के मुंह सीधे हैं. बता दें कि मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष सदस्य थे। दरअसल, भाटिया परिवार के घर में लगे इन पाइपों को मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि घर में कुल 11 पाइप लगे हैं जो किसी इस्तेमाल के लिए नहीं लगाए गए हैं. पाइप को देखकर साफ होता है कि परिवार को अंधविश्वास जकड़ा हुआ था। क्योंकि घर में मरनेवालों की संख्या 11 है, और पाइप भी 11 लगे हैं. इसके अलावा मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. जबकि घर की दीवार में लगे 11 पाइपों में से 7 मुड़े हैं और 4 सीधे हैं.

बता दें कि रविवार को जैसे ही एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत की खबर आई इलाके में ही नहीं पूरे देश में इसको लेकर चर्चा है। इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है लेकिन घर में मिले दो रजिस्टर को लेकर पुलिस की जांच तंत्र-मंत्र की ओर भी है। दरअसल घर के अंदर बने एक छोटे से मंदिर से दो रजिस्टर भी मिले हैं जिसमें मोक्ष को लेकर लिखा गया है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles