वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
सोमवार को वाराणसी पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप हाथ लगी। मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह सहित उ0नि0 मिथिलेश कुमार, हे0का0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 विकास कुमार, राम अवतार यादव, फूलबदन यादव ने सुचना पर नेशनल हाईवे 2 रूपापुर समीप डीसीएम ट्रक सहित चालक और सवारी को गिरफ्तार किया गया, तलाशी दौरान गाड़ी में से 388 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हिस्की नाजायज अवैध शराब कुल (18624 शीशी कीमत 30 लाख 72 हजार) बरामद किया गया।
थाना मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 मिथिलेश कुमार हमराही सहित रुपापुर क्षेत्र के पास मामूर थे की मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक डीसीएम ट्रक संख्या डी०एल० 1 एम 2978 पर अवैध शराब लदा है जो इलाहाबाद की तरफ से आ रही है, अगर जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0, हमराह पुलिस बल व मुखबीर को साथ लेकर एनएच-2 रुपापुर में गहन चेकिंग करने लगा कुछ समय पश्चात एक डीसीएम ट्रक संख्या डी०एल० 1 एम 2978 इलहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया।
उक्त वाहन को हाथ के संकेत से रोकने का इशारा किया तो जान से मारने की नियत से पुलिस पर चढाने का प्रयास किया जिससे पुलिस वाले बाल बाल बच गये एवं डीसीएम को रोक लिया गया। डीसीएम चालक व अन्दर बैठे व्यक्ति को पकड़ कर डीसीएम को चेक किया गया तो उसके अन्दर से 388 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हिस्की नाजायज अवैध शराब कुल (18624 शीशी कीमत 30 लाख 72 हजार) बरामद हुआ। उपरोक्त घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 181/18 धारा 279/307 भादवि व 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम पता मुनील कुमार (32) पुत्र मुरारी राउत निवासी लोधाश थाना इराठी जिला बक्सर बिहार व किशन कुमार(32) पूत्र अमावश निवासी लोधाश थाना इराठी जिला बक्सर बिहार बताया।