जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरिक्षण, ड्यूटी से गायब रहने पर दो डॉक्टरों के वेतन रोका
मंगलवार को जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण दौरान ड्यूटी से गायब होने के कारण दो चिकित्सको का वेतन रोकने का आदेश दिया। अस्पताल में कई जगह अँधेरे होने और उचित लाइट की व्यवस्था न होने के कारण जमकर फटकार लगायी और प्रमुख चिकित्सक अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश।
एप्रन न पहनने पर लगायी डांट
जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पंडित दिनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से बिना बताये गायब रहने पर डाक्टर प्रीती अग्रवाल और डॉक्टर एसएन पाण्डेय का वेतन रोकने का आदेश दिया। वहीं अस्पताल परिसर में व्याप्त समस्याओं को देखते हुए चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण भी माँगा है। निरीक्षण के दौरान डाक्टरों के एप्रन न पहनने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एप्रन पहनने के निर्देश दिए हैं।
रेन बसेरे की दुर्दशा पर सफाई के आदेश
जिलाधिकारी ने अपने औचक निरिक्षण में सभी वार्डों, ओपीडी, दवा घर आदि का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से हाल चाल भी पूछा और किसी भी तरह परेशानी होने पर अवगत करने के लिए भी कहा। वहीं अस्पताल में बने मरीजों के परिजनों के रेन बसेरे की दुर्दशा पर उन्होंने इसकी साफ़ सफाई और समुचित व्यवस्था का आदेश भी दिया।
मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए
जिलाधिकारी ने इस निरीक्षण के बाद बात करते हुए बताया कि अस्पताल में मरीज़ अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए आते हैं जिसके लिए हमें पहले स्वास्थ्य माहौल तैयार करना पडेगा। इसी को देखते हुए आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है, जो कमियाँ पायी गयी है उसके सम्बन्ध में ज़रूरी आदेश दिए गये हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए।