वाराणसी में निर्माणाधीन पुल का पिलर गिरने से कई लोगो की मौत, फैली अफरा-तफरी

वाराणसी: सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा पुल के समीप बन रहे नए ओवर ब्रिज का एक भारी भरकम सीमेंटेड पिलर ऊपर चढ़ाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर जा गिरा। जिसके चलते उसकी चपेट में आकर एक सिटी बस, कार,व ऑटो बाइक सवार नीचे दब गए। सूचना पाकर SP सिटी दिनेश कुमार सिंह कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गए। बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया गया मौके पर एक क्रेन के अलावा JCB तथा अन्य संसाधन मंगाए गए हैं। कई लोगों के मरने की अपुष्ट खबरें भी मिल रही हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।

ताज़ा जानकारी के अनुसार मामले की ख़ास बातें:

  • कैंट स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का पिलर गिरा
  • पिलर के नीचे कई गाड़िया दबी
  • मौके पर अफरातफरी का माहौल
  • दर्जन भर गाड़िया चपेट में
  • कई लोगो की हुई मौत, स्थानीय लोग निकाल रहे है घायलों को
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी मामले पर दुख व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तुरंत बनारस के लिए भेजा
  • साथ ही PWD के जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के दिए आदेश

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles