वाराणसी में वरुणा किनारे 50 फ़ीट नीचे जा गिरी कार, चालक ICU में भर्ती
वाराणसी: शुक्रवार को वाराणसी के सारनाथ थानांतर्गत वरुणा नदी पर बने पुराने पुल पर एक भयानक एक्सीडेंट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक आई-10 कार का टायर अचानक बर्स्ट हो जाने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पुराना पुल से थोड़ा पहले ही 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।
खाई में कार जाते ही वहां चीख-पुकार मच गयी। आस-पास मौजूद लोग कूदते-फांदते खाई में पहुंचे। यहां पर कार एक ताड़ के पेड़ से टकराकर रुक गयी थी। लोगों ने कार में मौजूद वाहन चालक को निकालकर सारनाथ पुलिस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा चालक डॉक्टर मनोज सिंह का इलाज किया जा रहा है।
शुक्रवार को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल से होकर डॉक्टर मनोज सिंह अपने घर धानापुर चंदौली जा रहे थे। दोपहर 2:00 बजे के करीब पुराने पुल के समीप गाड़ी नंबर B R 3D 0685, आई-10 कार का अगला पहिया अचानक बर्स्ट हो गया। जिसके बाद असंतुलित कार सड़क किनारे खड़ी सफारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए नदी के किनारे लगभग 50 फीट नीचे ताड़ के पेड़ से जा टकराई।
दुर्घटना में डॉक्टर मनोज सिंह के सिर व सीने में गहरी चोट आई है। मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि डॉक्टर फिलहाल आईसीयू में एडमिट हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।