शहर में थम नहीं रही है छिनैती की घटनाये, फिर से हुयी दिनदहाड़े चेन छिनैती
वाराणसी: शहर में छिनैती की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है और पुलिस भी छिनैतो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो गयी है। इसी क्रम में कल पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय के पीछे गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर 65 वर्षीया तारा मिश्रा के गले से सोने की चेन खींच ली। बदमाशों द्वारा की गयी इस छीना-झपटी में बाइक सवार तारा देवी गिरकर घायल हो गई। जिसके बाद इलाकाई लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पे पहुंची कैंट पुलिस बदमाशों का पता लगाने की बजाय सिर्फ पूछताछ तक ही सीमित रही। तारा देवी के अनुसार छीनी गई चेन की कीमत तकरीबन 85 हजार रुपये थी।
पांडेयपुर क्षेत्र के शिव नगर कालोनी निवासी ज्योतिषाचार्य पं. रामसागर मिश्रा की पत्नी तारा देवी ने बताया कि उन्हें गाजीपुर के सैदपुर में आयोजित पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होना था। इसके लिए वो अपने एक परिचित के साथ बाइक से आशापुर जा रही थी। आशापुर से दूसरे वाहन से वो सैदपुर जातीं।
वह घर से निकल कर मानसिक चिकित्सालय के पीछे तक पहुंची थी, कि तभी बाइक सवार दो बदमाश उनकी बाइक पर टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक अनियंत्रित हुई और इसी बीच बदमाशों ने झपट्टा मारकर तारा के गले से चेन खींच ली। छीनाझपटी में सड़क पर गिरी तारा देवी के सिर, कमर और हाथ में चोट आई और वह अचेत हो गयी।
इसके बाद आसपास के लोग उनकी मदद के लिए दौड़े पर तबतक छिनैत फरार हो चुके थे जिसके बाद लोगो ने उन्हें रिक्शा पर बैठाकर घर पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक के पीछे की नंबर प्लेट को अपने पैर से ढक लिया था, और लोगे के पहुंचने तक मौके से भाग निकले।