Government Hospitals से बिना इलाज लौटे मरीज तो डॉक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई
वाराणसी: डीएम सुरेंद्र सिंह ने बिना इलाज मरीजों को जिले के Government Hospitals सहित स्वास्थ्य केंद्रों से लौटाए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि Government Hospitals से मरीज बिना इलाज लौटते हैं तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Government Hospitals ओपीडी में देखे जाए ज्यादा मरीज
वहीं डीएम ने विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिया कि Government Hospitals की ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को देखा जाए। वहीं डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
व्यापक तरीके से हो पैथोलॉजी सेंटरों की जांच
आगे उन्होंने कहा कि व्यापक तरीके से पैथोलॉजी सेंटरों की जांच हो और उन पैथालॉजी सेंटरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए जो कि एक्ट का उल्लंघन करते है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ की जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक न पाए जाने, लक्ष्य के सापेक्ष प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति सही न पाए जाने पर इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दी चेतावनी
वहीं पूर्व में दिए गए निर्देश के बाद भी परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कोई सुधार न होने पर विभागीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए तीन दिन के अंदर स्थिति संतोषजनक न मिलने पर नोटिस जारी करने को कहा।
टीकाकरण कार्य में सहयोग न देने विद्यालयों की मान्यता होगी निरस्त
हम आपको बता दे कि बैठक में उन विद्यालयों की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई जो बच्चों के टीकाकरण कार्य में सहयोग नहीं देते है। इस दौरान उपस्थित रहें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह सहित महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी कुशवाहा, मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. बीएन श्रीवास्तव और सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी।