Chandauli में दो लोगों ने दी गाली तो रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा सात साल का बच्चा
वाराणसी: गुरुवार को Chandauli जिले के सदर कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। दो लोगों के खिलाफ एक सात साल का बच्चा थाने में तहरीर लिखवाने के लिए पहुंच गया।
कोतवाल ने सुनी बालक की बात
हम आपको बता दे कि जिले के बिछिया कला गांव निवासी सात साल का बच्चा सदर कोतवाली में गाली देने और पीटने का आरोप लेकर पहुंचा था। बालक की पूरी बात कोतवाल आशुतोष ओझा ने सुनी एवं उसकी तहरीर लिखने के बाद बच्चे को उसके घर पहुंचवा दिया।
सदर कोतवाली में पंहुचा था बालक
बता दे कि गुरुवार सुबह सदर कोतवाली में एक बालक कोने में खड़ा होकर रो रहा था। वहीं उसपर ध्यान न देते हुए कोतवाली में तैनात अन्य पुलिसकर्मी अपने – अपने कार्यों में लगे हुए में थे। इसी दौरान उस बालक पर कोतवाल की नजर पड़ी तो उन्होंने बच्चे को पास बुलाकर परेशानी के बारे में पूछा।
कोतवाल ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
बच्चे ने बताया कि अपने घर के पास गुरुवार की सुबह वह खेल रहा था की तभी दो लोग साइकिल से आए और उसको बिना वजह ही गालियां देने के साथ पीटने लगे। इस पर बच्चे ने घर जाने की जगह पर उन लोगों को सजा दिलाने के लिए कोतवाली जाना उचित समझा। कोतवाल ने बालक की सारी बातों को सुनने के बाद प्रार्थना पत्र पर एक पुलिस कर्मी से बालक की बताई बातों को लिखवाया एवं उसे कार्रवाई करने का आश्वासन देकर एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक से बिछिया गांव पहुंचवा दिया। दो लोगों के खिलाफ बालक ने तहरीर दी है।