जमीन विवाद की रंजिश में फंसाने के लिए Sankat Mochan Temple में भेजी थी धमकी भरी चिट्ठी
वाराणसी: Sankat Mochan Temple को बम से उड़ाने की जो धमकी मिली थी वह जमीन विवाद की रंजिश में भेजी गई थी। जमादार मियां और अशोक यादव जिनका की चिट्ठी में जिक्र हुआ है वह दोनों दोस्त हैं जो कि बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं।
दोनों से की जा रही है पूछताछ
हम आपको बता दे कि दोनों से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जमादार एवं अशोक का जमीन संबंधी विवाद उन्हीं के गांव के एक बुजुर्ग से चल रहा है। देवरिया जिले में उस बुजुर्ग के रिश्तेदार रहते है जिस वजह से वह मंदिर से ठीक तरह से वाकिफ है एवं उसके बेटे बड़ोदरा और अहमदाबाद में रहते हैं।
फंसाने के लिए भेजी गई चिट्ठी
वहीं यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि धमकी भरी चिट्ठी जमादार और अशोक को फंसाने के लिए बुजुर्ग के बेटों द्वारा भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार,मधुबनी पुलिस से जमादार और अशोक के आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं मिली है। तीन दिसंबर की शाम साधारण डाक से Sankat Mochan Temple के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को एक चिट्ठी मिली थी। जिस पर अशोक यादव व जमादार मियां के नाम के साथ ही एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। चिट्ठी में लिखा था कि हमने इससे पूर्व Sankat Mochan Temple में धमाका किया था और इस बार उससे भी बड़ा धमाका करेंगे।
एटीएस ने मामले की तफ्तीश की शुरू
बता दे की पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ ही एटीएस ने मामले की तफ्तीश प्रारम्भ कर दी है। फिलहाल के लिए चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर की तस्दीक कर पुलिस की दो टीमें रवाना हो चुकी है। वहीं पुलिस के मुताबिक जमादार व अशोक दोनों दोस्त हैं दोनों की दुकाने भी आसपास है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले के संबंध में बताया कि जमादार एवं अशोक की तस्दीक कर ली गई है। फिलहाल यही समझ में आया है कि धमकी भरी चिट्ठी जमीन विवाद की रंजिश में फंसाने के लिए दोनों का नाम लिख कर भेजी गई थी। तफ्तीश जारी है तथा प्रकरण में कार्रवाई सामने आए तथ्यों के आधार पर की जाएगी।