वाराणसी से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए रवाना हुई मंडुवाडीह छठ स्पेशल ट्रेन
वाराणसी: इन दिनों त्योहारों की धूम के कारण दूर-दराज रह रहे लोगों का अपने घर या रिश्तेदारों के घर आने जाने का सिलसिला बढ़ा हुआ है। इस वजह से रेल से सफर करने वालों को भी खासी भीड़ में आना – जाना पड़ रहा है। एक तरफ जहां दिवाली अपने संग कई सारे त्यौहार ले कर आई वहीं छठ का महापर्व भी पड़ा जिस कारण लोगों को अपने घर तक पहुंचे में अच्छी -खासी भीड़ का सामना करना पड़ा रहा है पर जब यह महापर्व है तो घर जाना भी महत्वपूर्ण हो ही जाता है।
ट्रेन के संचालन से यात्रियों को होगी सुविधा
पीएम ने जहां लोगों को छठ और दिवाली की सौगात दी वही अब यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए छठ पूजा के अवसर पर मंडुवाडीह से 15 नवंबर को मंडुवाडीह-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचालन करने वाली थी। मंडुवाडीह से सुबह आठ बजे मंडुवाडीह-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस विशेष गाड़ी रवाना हुई। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।
विशेष ट्रेन में लगाए गए कुल 20 कोच
हम आपको बताते चले कि विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए जिनमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक, एसएलआर के दो सहित अन्य सम्मलित है। इन सबके बीच लोगों का त्योहारों के कारण जमा हो रही भीड़ को देखते हुए 14 से 16 नवंबर तक रेलवे ने गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में और 15 से 17 नवंबर तक अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में कानपुर अनवरगंज से ही शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है।