वाराणसी: बेकसूर ने खाने के लिए मांगे रुपये, शराबी ने मार दी गोली
वाराणसी: बुधवार को भी हर दिन की तरह भरलाई स्थित दलित बस्ती का मासूम बाबूलाल शिवपुर स्थित सब्जी मंडी और देसी शराब ठेका के आसपास भीख मांग रहा था। ठेका के पास शराब पी रहे लोगों से रात के तकरीबन साढ़े नौ बजे वह खाना खाने के लिए रुपये मांग रहा था। इसी दौरान काले रंग के मोटे से व्यक्ति ने जो कि ठेका के बाहर शराब पी रहा था ने फायर कर दिया। जैसे ही गोली बाबूलाल को लगी वह जमीन पर गिर पड़ा।
फायरिंग से लोगों में मची भगदड़
फायरिंग होने के साथ ही लोगों में भगदड़ होने लगी और सभी दुकान वाले दुकानों के शटर गिरा कर भागने लगे वहीं सिकरौल निवासी आशीष जो कि वहां से होकर गुजर रहे थे से घटना की जानकारी पाकर सामाजिक कार्यकर्ता अमन यादव की सहायता से बाबूलाल को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती
रात तकरीबन 11 बजे उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बाबूलाल के बाएं जबड़े पर गोली ऐसी लगी की आरपार हो गई। वहीं सूचना मिलने के साथ ही शिवपुर और कैंट थानाध्यक्ष के साथ सीओ कैंट पहुंचे। वहीं एएसपी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि अभी वैसे कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है।
जारी है पूछताछ का सिलसिला
बता दे कि अन्य लोगों व ठेका सेल्समैन से पूछताछ का सिलसिला जारी है। दूसरी तरफ घरवालों ने बताया कि बाबूलाल तीन भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर है। जहां बड़ी बहन की शादी हो गई है एवं वह अलग रहती है वहीं बाऊलाल सहित बाबूलाल छोटा भाई मंगल एवं चार साल की बहन साथ में ही रहते हैं। सभी भीख मांग कर मां-बाप की मौत के बाद से ही अपनी गुजर-बसर करते हैं।