राजकीय सम्मान के साथ आज होगा चेतन चौहान का अंतिम संस्कार
पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का रविवार को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। राजनीति और क्रिकेट के मैदान में जीत की अहम भूमिका निभाने वाले चेतन चौहान आखिरकार कोरोना महामारी से जिंदगी की जंग हार गए।
चेतन चौहान 11 जुलाई को करो ना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उसके बाद किडनी की समस्या के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। चेतन चौहान ज्योतिबा फुले नगर के नौगांव सादात सीट के विधायक थे।
73 वर्षीय चेतन चौहान यूपी के दूसरे कैबिनेट मंत्री है जिनका निधन कोरोना वायरस के कारण हुआ है।
इससे पहले प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण का भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है। चेतन चौहान के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर उनको श्रद्धांजलि दी।
योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चेतन चौहान का निधन मंत्रिमंडल के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही प्रिय जनसेवक भी थे।
आज चेतन चौहान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हापुड़ के ब्रजघाट में किया जाएगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।