बच्चों ने डांस मूव्स से प्रतियोगिता में अपनी कौशलता का किया प्रदर्शन
वाराणसी। यूं तो बनारस कला और संस्कृति के लिए प्रख्यात हैं। जहां सभी कला को एक समान नज़रिये से देखा जा रहा है। वही कुछ बच्चों ने काशी में अपने डांस से अपनी प्रतिभा लोगो को दिखाई। वर्तमान समय में डांस को लेकर अलग-अलग टी.वी चैनेलो पर डांस शो के जरिये विभिन्न प्रतिभा को लोगो के बीच लाया जा रहा हैं।
आज मनोरंजन की दुनियां में डांस का विशेष महत्व है। इसलिए अलग अलग टीवी शो में डांस के अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे है। वाराणसी में भी Show Your Moves एकेडमी द्वारा Flash Light Event के सहयोग से डांस करने वाले बच्चो में इस प्रतिभा को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने के नज़रिये से काशी में एक डांस चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ-साथ अन्य बच्चो ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मंच पर डांस करने को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित नज़र आये। बच्चो व बच्चियों ने मंच पर डांस दिखाया जिसका निर्णय करने के लिए डीआईडी में पार्टिशिपेट लोग जज स्वरुप मौजूद रहे । इस संबंध में Flash Light Event के डायरेक्टर राघव सिंह ने कहा कि ये Dance Open Hunt Event है। जिसमे उन बच्चों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मुहैया कराना हैं, जिससे की बच्चे अपनी प्रतिभा अपने डांस कौशल को अपने मूव्स को दुनिया को दिखा सके।
उन्होंने बताया कि आज के फाइनल चैंपियनशिप में जितने वाले बच्चे को 10 हज़ार व सेकंड रनरप को 5 हज़ार का कैश प्राइज दिया जाएगा। जूनियर व सीनियर दोनों कटेगरी में यही प्राइज़ निर्धारित है। इसके साथ ही जीतने वाले बच्चों को आगे बेहतरीन मंच दिलाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”