सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षाएं शुरू, इस बार 133,777 छात्रों ने किया है आवेदन

सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षाएं शुरू, इस बार 133,777 छात्रों ने किया है आवेदन

वाराणसी बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल बॉयज एंड गर्ल्स में परीक्षा कक्षा 6, 9 और 11 के लिए आज से प्रारंभ है प्रवेश परीक्षा। यह प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल तक चलने वाली है, पहले दिन कक्षा 11 के लिए कला वाणिज्य और जीव विज्ञान समूह के लिए परीक्षा कराई जा रही है, यह परीक्षा दो पाली में होने वाली है। स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल की इस प्रवेश परीक्षा के लिए वाराणसी और उसके अास पास जिलों से लगभग 2100 स्टूडेंट शामिल हो रहे है।

कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए पहले दिन 8 से 10 बजे तक कक्षा 11 के कला एवं वाणिज्य वर्ग में प्रवेश के लिए बीएचयू कैंपस में बने छह केंद्रों पर 6860 परीक्षार्थी परीक्षा दी। इसकी तैयारी कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल की इस प्रवेश परीक्षा के लिए पहले से ही बीएचयू कैंपस समेत अन्य केंद्रों पर दिन भर तैयारियां चली। प्रो.आरएस  दुबे ने बताया कि इस बार 700 सीट के लिए 133,777  स्टूडेंट्स के आवेदन आए हैं पहले दिन 8:00 से 10:00 बजे तक कक्षा 11 कला एवं वाणिज्य वर्ग में प्रवेश के लिए हुए।

उधर शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक 11 वीं जीव विज्ञान समूह के 21 केंद्रों पर 14202 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए बनारस के साथ ही  बिहार झारखंड आदि जगह से आने वाले स्टूडेंट्स को असुविधा न हो इसके लिए BHU के मेन गेट पे शिक्षक मौजूद रहे। जिन्होंने छात्रों की समस्याओं का समाधान किया।  इसके बाद 26 और 28 अप्रैल तक 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होने वाली परीक्षाओं में क्रमश: कक्षा 11वी गणित, कक्षा 9 और छह की के लिए परीक्षा होगी। जिसमे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.