छापे में विश्विधालय मोहर सहित आवास योजना के दस्तावेज व कई आधारकार्ड किया बरामद
वाराणसी जिले के शिवपुर थानांतर्गत सहज जन सेवा केंद्र में चल रहे बड़े फर्जीबाड़ा का हुआ भंडाफोड़। सिटी मजिस्ट्रेट ने छापे के दौरान हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आया। मौके पर दो लोगो को किया गिरफ्तार।
छापे के दौरान कई कॉलेजो के मोहर, स्टाम्प पेपर, बेसिक शिक्षा अधिकारी का मोहर, शिवपुर स्थित कांशी राम आवास योजना के दस्तावेज सहित 11 लैपटॉप व कइयों के आधार कार्ड किये बरामद।
सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम ने बताया की जिला प्रशाशन को काफी दिनों से शिकायक मिल रही थी की शिवपुर स्थित एक सहज जान सेवा केंद्र का संचालक आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का रहा है, इस शिकायत को आधार बना स्थानीय पुलिस और बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ उक्त केंद्र पे छापा मारा गया।
पकड़े गये अभियुक्तों में अजय गौतम निवासी सहमलपुर थाना फूलपुर तथा सूर्यबली पटेल निवासी सोनबरसा थाना जंसा शामिल हैं। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।
पकड़े गए युवक ने किया बड़ा खुलासा
पकड़े गए अभियुक्त ने बताया की कलेक्ट्रेट में काम कर रहे एक बाबू के इशारे पर वह यह सब कर रहा था। बताया गया कि कलेक्ट्रेट के बाबू उसे आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची मुहैया कराते थे, जिसके बाद वह उन लाभार्थियों से पैसे वसूल कर प्रति आवास ₹10000 बाबू को देता था।
आपको बता दे की 2017 की अंत में 4 दिसंबर को शिवपुर स्थित कांशी राम आवास में रह रहे गैर क़ानूनी ( जिनको आवंटित नहीं हुआ था ) को प्रशाशन ने खाली करवाया गया था, जिसमे बेघर हुए लोगो का कहना था की वो मेजिस्ट्रेट के बाबू को दस दस हज़ार रूपए देकर यहाँ पर रह रहे थे। अब देखना है की प्रशाशन कितने सचेत होकर इस प्रकरण की जांच करती है।